Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में केडीएमए क्रिकेट लीग में केसीसी ने आईआईटी कानपुर को 177 रन से मात दी। आईआईटी मैदान पर खेले गए मैच में केसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में पांच विकेट पर 270 रन बनाए।
इसमें सम्यक त्रिवेदी ने 95 रन, अंश पटेल ने 50 रन की पारी खेली,तो गेंदबाजी में हिमांशु नगर व दक्ष सिंह ने दो-दो को आउट किया। जवाब में आईआईटी कानपुर की पूरी टीम 13.2 ओवर में 93 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसमें आशीष ने 20 रन सर्वाधिक बनाए, तो गेंदबाजी में अभय सिंह ने पांच, राजदीप सिंह ने तीन और आकाश गुप्ता ने दो को आउट किया।