Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलKanpur : ग्रीन पार्क में रोहित-विराट के खेलने की उम्मीद जगीं

Kanpur : ग्रीन पार्क में रोहित-विराट के खेलने की उम्मीद जगीं

30 सितम्बर से भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के मध्य कानपुर में खेली जायेगी तीन वनडे मैचों की सीरीज

Kanpur । भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच 16 सितम्बर से शुरू हो रही दो चार दिवसीय और तीन एकदिवसीय मुकाबलों के लिए शनिवार को बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम की घोषणा की। यह टीम शुरुआती दो चार दिवसीय मैचों के लिए चुनी गयी है वहीं वनडे मैचों के लिए टीम की घोषणा बाद में की जायेगी।

चयनित टीम में कई बड़े नाम शामिल हैं जिसे देखकर कयास लगने लगे हैं कि वनडे मैचों के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी जगह दी जा सकती है। जिसका मुख्य कारण टीम इंडिया को आस्ट्रेलिया दौरे में 19 अक्टूबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलने जाना है।

टी-20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके विराट और रोहित ने चैम्पियंस ट्रॉफी और आईपीएल के बाद कोई भी मैच नहीं खेला है इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि यह दोनों महान खिलाड़ी ग्रीन पार्क में होने वाली वनडे सीरीज खेलकर आगामी आस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी तैयारियों को पैनापन दे सके। हालांकि काफी हद तक यह फ़ैसला इन दोनों खिलाड़ियों की हामी मिलने के बाद ही लिया जायेगा।

वहीं आज चुनी गयी टीम में शामिल काफ़ी खिलाड़ी वनडे टीम में भी नजर आ सकते हैं क्योंकि आस्ट्रेलिया दौरे के लिए कानपुर में खेले जाने वाली सीरीज में प्रदर्शन चयन का आधार साबित हो सकता है। एशिया कप भी 28 सितम्बर को खत्म हो जायेगा इसलिए वनडे टीम की घोषणा फिलहाल नहीं की गयी है।

लोकेश राहुल, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल, साईं सुदर्शन, देवदत्त पल्लीकल, प्रसिद्ध कृष्णा, ख़लील अहमद ऐसे नाम हैं जिन्हें वनडे टीम में भी बरकरार रखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...