Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध व वाईएमसीसी क्रिकेट क्लब की ओर से मुक्ता मालवीय
स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया। इसमें कानपुर साउथ ने डायमंड क्लब को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गए मैच में डायमंड क्लब ने 31.3 ओवर में
154 रन बनाए।
टीम की ओर से शिवांश यादव ने 30, आदित्यराज तिवारी ने 27 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शौर्यदीप, रौनक सिंह ने तीन-तीन व आशुतोष पांडे ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में कानपुर साउथ ने 27.2 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अमन भदौरिया ने 55 रन, पृथ्वीराज ने 48 व हिमांशु सिंह ने 45 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अमितेश शुक्ला ने दो व पंकज कुमार ने एक को आउट किया। यह जानकारी आयोजन सचिव मनीष मालवीय ने दी।


