Kanpur । सीएचएस स्पोर्ट्स हब के तत्वावधान में मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित सीएचएस गुरुकुलम में प्रथम थ्री गुणा थ्री सीएचएस हूप्स बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को फाइनल मुकाबले खेले गए।
फाइनल मुकाबले के बालकों की श्रेणी में हवाकआई टीम ने हूप हसलर्स को 15-07 के स्कोर से हराकर जीत हासिल की, जीत में हवाकआई टीम की ओर से शशवत ने सबसे ज्यादा 6 अंक बनाए। जबकि, लड़कियों की श्रेणी में द फिक्सर्स टीम ने हूपर्स को 17-7 से हराया, जीत में द फिक्सर्स की खिलाड़ी अरोही ने सर्वाधिक 8 अंक बनाए।
मैच के बाद मुख्य अतिथि सीएचएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष चौधरी मोहित यादव ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र विक्रम सिंह, सीएचएस गुरुकुलम की प्राचार्या ज्योति विज, सपना चौहान, मनोज मिश्रा, संजय सचान, केके यादव, शोभित दीक्षित मौजूद रहे।