Tuesday, April 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : हनुमान जन्मोत्सव:मंदिरों में हुआ भव्य श्रृंगार,गूंजे जयश्रीराम के जयकारे

Kanpur : हनुमान जन्मोत्सव:मंदिरों में हुआ भव्य श्रृंगार,गूंजे जयश्रीराम के जयकारे

Kanpur । पवनपुत्र रामभक्त हनुमान के जन्मोत्सव पर शहर भर के सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी। जय श्रीराम के जयकारों से मंदिर गूंज उठे।जन्मोत्सव पर मंदिरों में भव्य श्रृंगार व सुंदरकांड का आयोजन किया गया।शहर में जगह जगह भंडारे आयोजित हुए।

#kanpur

पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, जीटी रोड स्थित दक्षिणेश्वर मंदिर,महाराजपुर ड्योढ़ी घाट हनुमान मंदिर, शोभन सरकार, कुडनी, कर्नल गंज घंटी वाले बाल हनुमान जी,नेहरू नगर बालाजी मंदिर,सत्तीचौरा बालाजी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। पनकी मंदिर में रात 12 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें बाबा के दर्शन को लग गई थी।

#kanpur

सुबह 5:30 बजे मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोले गए, जिसके बाद जय-जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से दिन भर मंदिर गूंजता रहा। पनकी मंदिर में शहर के साथ आस-पास के जिलों से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। जन्मोत्सव के मौके पर भगवान हनुमान का सिंदूर से लेप, चांदी का वर्क, लंगोटा, पगड़ी, दुपट्टा पहना कर श्रृंगार किया गया।

हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के चारों ओर बेरीकेडिंग लगा कर महिkलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइनों की व्यवस्था की गई।संकट मोचन के दर्शन के बाद श्रद्धालु मंदिर में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए।

दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में भी सैकड़ों की संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। लोग भगवान की एक झलक पाने के लिए घंटों जीटी रोड के किनारे धूप में लाइन लगा कर खड़े दिखाई दिए।बालाजी मंदिर,नेहरू नगर व सत्ती चौरा में सुबह हवन पूजन के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ हुआ ।इसकेबाद भंडारा शुरू हुआ।

शाम को आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।गिल्टी सूटरगंज स्थित ब्रह्मदेव मन्दिर में सुंदरकांड के पाठ के साथ भंडारा आयोजित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...