Kanpur ।जनपदीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता 28 से 31 जनवरी तक का शुभारंभ मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ। इसमें पहले दिन दो मैच खेले गए। पहले मैच में ग्रीनपार्क रेड ने जीआईसी को 126 रन से मात दी। दूसरे मैच में वीरेंद्र स्वरूप ने ग्रीनपार्क ब्लू को पांच विकेट से हराया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी अरविंद सोलंकी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में ग्रीनपार्क रेड ने 20 ओवर में सात विकेट पर 185 रन बनाए। इसमें हर्षवर्धन ने 67 और उत्कर्ष तिवारी ने 50 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विजय ने दो, बृजेश व सूरज ने एक-एक को आउट किया। जवाब में जीआईसी की पूरी टीम 12.1 ओवर में 59 रन पर सिमट गई। देवांश सिंह ने सर्वाधिक 13 रन बनाए, तो गेंदबाजी में निखिलेश सिंह ने चार, राघव साहू ने तीन को आउट किया।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में दूसरे मैच में ग्रीनपार्क ब्लू ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 116 रन बनाए। इसमें अफसर ने 72 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सचिन ने दो और सक्षम ने एक को आउट किया। जवाब में वीरेंद्र स्वरूप ने 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 117 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में सचिन ने 31 रन व तुषार ने 23 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अमन यादव ने तीन व यर्थाथ नागवंशी ने दो को आउट किया। इस मौके पर उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल समेत अन्य कोच मौजूद रहे।