वर्ष 1996 में भारत और दक्षिण अफ्रीका ए के मध्य खेला जा चुका है चार दिवसीय मुकाबला
अंडर-19 टीम के इस मुकाबले का हिस्सा थे अफ्रीका पूर्व तेज गेंदबाजी मखाया नतिनी
Kanpur । आठ साल ग्रीन पार्क में 30 सितम्बर से होने जा रहे वनडे मुकाबलों को लेकर इस समय स्टेडियम में तैयारियां जोरों से चल रही है। तीन वनडे मैचों की अनौपचारिक सीरीज की मेजबानी करने जा रहे ग्रीन पार्क स्टेडियम में इससे पहले भी एक बार अंतरराष्ट्रीय अनऑफिशीयल मैच खेला जा चुका है। बीसीसीआई के पूर्व स्कोरर सौरभ चतुर्वेदी ने बताया कि वर्ष 1996 में भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के मध्य ग्रीन पार्क में एक चार दिवसीय अनौपचारिक मैच खेला जा चुका है।
अप्रैल माह में हुए इस चार दिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम से तेज गेंदबाज मखाया नतिनी ने भी अपना जलवा बिखेरा था। वह उस समय यहां आयी अंडर-19 टीम के हिस्सा थे। जो आगे चलकर अपने देश के शीर्ष गेंदबाजों में शुमार हुए। सौरभ बताते हैं कि उस समय यहां खेले गये मैच में बमुश्किल 25 दर्शक भी स्टेडियम में मौजूद नहीं थे।
यह एक सामान्य रणजी मैच की तरह था लेकिन 30 सितम्बर से ग्रीन पार्क में भारत और आस्ट्रेलिया ए के मध्य होने जा रहे तीन वनडे मैचों की अनौपचारिक सीरीज को लेकर शहर में जिस तरह का माहौल है वह यहां के क्रिकेट प्रेम को जाहिर करता है। उन्होंने इसका श्रेय टूर्नामेंट डायरेक्टर डा.संजय कपूर को दिया।
लखनऊ में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले अनौपचारिक चार दिवसीय मुकाबले में दर्शकों का कोई रुझान नहीं देखने को मिला। पचास हजार दर्शक क्षमता वाले इकाना स्टेडियम में इस मैच को देखने के लिए यूपीसीए ने एक गैलरी को खोलकर फ्री इंट्री रखी। बावजूद मैच में दस से बीच दर्शक ही देखने को मिले। वहीं ग्रीन पार्क में हो रहे मैचों में प्रति मैच दस से पंद्रह हजार दर्शकों को मैच दिखाने की तैयारी चल रही है।