Kanpur ।खेल विभाग की जनपदीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल मैच में ग्रीनपार्क रेड ने वीरेंद्र स्वरूप को छह रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में सिंहानिया क्रिकेट एकेडमी ने ग्रीनपार्क यलो को 58 रन से हराकर फाइनल में जगह बनायी। फाइनल मैच 31 जनवरी को ग्रीनपार्क में ग्रीनपार्क रेड और सिंहानिया क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा।
गुरुवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में ग्रीनपार्क रेड ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 139 रन बनाए। इसमें हर्षवर्धन और मो. साजिद ने 31-31 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अनुभव ने तीन और तुषार ने दो को आउट किया। जवाब में वीरेंद्र स्वरूप की पूरी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 133 रन पर सिमट गई। इसमें वंश ने सर्वाधिक 60 रन बनाए, तो गेंदबाजी में राघव व पीयूष ने दो-दो को आउट किया। ग्रीनपार्क स्टेडियम में दूसरे सेमीफाइनल में सिंहानिया क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में छह विकेट पर 182 रन बनाए।
इसमें अविनाश ने 60 रन व शिवम ने 59 रन बनाए, तो गेंदबाजी में प्रियांशु व कृष्णा ने दो-दो को आउट किया। जवाब में ग्रीनपार्क यलो की पूरी टीम 19.4 ओवर में 124 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें देव ने सर्वाधिक 58 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अभिनव ने चार, साहिल ने तीन को आउट किया।