Tuesday, October 14, 2025
HomeखेलKanpur : तनिष राठौर के शतक से ग्रीनपार्क रेड ए विजयी

Kanpur : तनिष राठौर के शतक से ग्रीनपार्क रेड ए विजयी

Kanpur । खेल विभाग की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को दो मैच
हुए। पहले मैच में ​शिवा क्रिकेट अकादमी ने सिंहानिया क्रिकेट अकादमी को 12 रन से मात दी। दूसरे मैच में ग्रीनपार्क रेड ए टीम ने डीएवी कानपुर को 197 रन से हराया।
#kanpur
ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में ​शिवा क्रिकेट अकादमी ने 18 ओवर में पांच विकेट पर 108 रन बनाए। टीम से प्रियांशु ने 52 रन की अर्द्धशतकीय पारी व सचिन पटेल ने 24 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अवध शुक्ला ने दो, कार्तिक व युवराज गुप्ता ने एक-एक विकेट चटकाया।
जवाब में सिहानिया क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 18 ओवर में आठ विकेट पर 96 रन ही बना सकी। इसमें टीम से अनंतदीप ने 23 व ईशान ने 16 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मो. नूर ने तीन, उत्कर्ष, ईशान व विकास ने एक-एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच मो.नूर को चुना गया। ग्रीनपार्क में दूसरे मैच में ग्रीनपार्क रेड ए टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 263 रन बनाए।
टीम से तनिष राठौर ने 107 रन, देवेंद्र ने 58 रन की पारियां खेली,तो गेंदबाजी में आरुष, प्रतीक व कृष्णा ने एक-एक विकेट चटकाया। जवाब में डीएवी कानपुर की पूरी टीम 17 ओवर में 66 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से अक्षत ने 10 रन सर्वा​धिक बनाए,तो गेंदबाजी में मयंक पाल व तनिष ने तीन-तीन, शांतनु ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच तनिष राठौर को चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...