हाउसफुल हुआ स्टेडियम, कानपुर के दर्शकों के कायल हुई दोनों टीमें
Kanpur । इसे क्रिकेट का जुनून कहे या कानपुर के लोगों का उत्साह जो उन्होंने शुक्रवार को ग्रीन पार्क के ऐतिहासक मैदान में कर दिखाया। आठ साल बाद भले ही यहां अनौपचारिक रूप से भारत और आस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच वनडे मुकाबले की मेजबानी मिली हो लेकिन शहरवासियों ने उन्हें वैसा ही प्रेम दिया जैसे किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में देखने को मिलता था।
मंगलवार को पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ने के बाद बुधवार को यह दोबारा तो खेला गया लेकिन इसे क्लोज्ड डोर आयोजित कराया गया। जिस कारण दर्शकों का प्रवेश नहीं कर सके हालांकि शुक्रवार को दूसरे दिन यहां सैलाब उमड़ा।
स्टेडियम एक बार फिर गुलजार दिखा और हजारों की संख्या में लोगों ने तिलक वर्मा समते दोनों टीमों का जमकर उत्साह बढ़ाया।

