Kanpur। जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन ग्रीन पार्क स्टेडियम में ग्रीन पार्क रेड एकादश ने उत्कर्ष की शतकीय पारी के बदौलत ग्रीन पार्क ब्लू एकादश को 133 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया। एकतरफा मुकाबले में ग्रीन पार्क रेड एकादश के 206 रनों के जवाब में ग्रीन पार्क ब्लू एकादश की पारी महज 73 रनों पर सिमट गई। मैच में शतक लगाने वाले उत्कर्ष मैन आफ द मैच और चार विकेट लेने वाले यथार्थ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुने गए।

रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन पार्क रेड एकादश ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। इसमें मध्यक्रम के बल्लेबाज उत्कर्ष ने 51 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। उनका साथ सलामी बल्लेबाज हर्ष 20 और फैजान 29 रन बखूबी निभाया। जवाब में ग्रीन पार्क ब्लू एकादश 16.1 ओवर में 73 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज युवराज (9) और अंश (0) पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।
इसके बाद कप्तान आलोक गौतम (7) रन ही बना सके। इसके बाद कार्तिकेय (2) और राज (1) रन का ही योगदान दे सके। आलेख (0), आर्यन (15), दिव्यांश (0) और प्रिंस भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। रेड एकादश के सामने ब्लू एकादश को सस्ते में समेटने में गेंदबाज यथार्थ के चार और कप्तान रुद्रा के दो विकेट का योगदान रहा।