योग कर खुद और पृथ्वी को स्वास्थ्य रखने का दिया संदेश
Kanpur। एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य की थीम पर शनिवार को पूरे विश्व में मनाये गये 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में करोड़ों लोगों ने खुद को योग द्वारा निरोगी बनाने के साथ-साथ सभी को भी इससे जुड़ने का आवाह्न किया, जिससे हमारी धरती भी रोग मुक्त बन सके। योग के अभ्यास से शरीर और मन को स्वस्थ रखा जा सकता है।
पर्यावरण को स्वस्थ रखना भी एक प्रकार का योग है। योग के माध्यम से हम प्रकृति और स्वयं के साथ सद्भाव में रह सकते हैं। इसी के चलते इस बार एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य की थीम रखी गयी।शहर के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क में आज योग दिवस पर हजारों लोगों ने एक साथ योग के विभिन्न आसन कर स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना को सिद्ध किया।
मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव समेत तमाम गणमान्य लोगों व प्रशासनिक अधिकारियों ने इसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण भी सुना।
आयुष मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल के तहत आर्ट ऑफ लिविंग के योगाचार्यों द्वारा मौजूद हजारों लोगों को एक साथ योग के कई आसन कराये गये। लगभग 45 मिनट की योगशाला की शुरुआत सूर्य नमस्कार से हुई। जिसके बाद ताड़ासन, त्रिकोणासन, सेतुबंध आसन, वृक्षासन समेत अनलोम-विलोम, कपाल भाति, भ्रांमिका आदि प्राणायाम का अभ्यास भी कराया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा जिला स्तर पर आयोजित हुई योग प्रतियोगिता के विजेता को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात सभी गणमान्य अथितियों को तुलसी, गिलोय आदि औषधि पौधे देकर सम्मानित किया गया। जिसमें सासंद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक, जिला पंचायत सदस्य स्वप्निल वरुण, मंडलायुक्त के विजेयेंद्र पांडियन, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, सीडीओ दीक्षा जैन, एडीएम सिटी राजेश कुमार, सीएमओ डॉ. उदय नाथ, आरएसओ भानु प्रसाद आदि मौजूद रहे। योगाचार्यो में राहुल यदुवंशी, विभा त्रिपाठी, सुप्रिया विद्यार्थी, शुकुल श्रीवास्तव, पुनीत अवस्थी आदि शामिल थे।
1200 रंगरूट ने बांधा ग्रीनपार्क में समां
ग्रीनपार्क स्टेडियम में आज हुए योग दिवस में पुलिस बल के 1200 रंगरूटों ने एक साथ योग कर चार-चांद लगाए। नई भर्ती के तहत शामिल हुए इन रंगरूटों ने एक पोशाक में सभी योगासन पूरे लय ताल के साथ कर स्टेडियम में मौजूद लोगों में नई ऊर्जा का संचालन किया। योगाभ्यास में शहर भर के शिक्षण संस्थान, प्राइवेट और कई सरकारी विभाग के लोग शामिल होने के लिए पहुंचे। लोगों की इंट्री के लिए ग्रीनपार्क में 10ए, 10बी,10 सी, 2ए, 7ए गेट खोले गये थे जिससे अव्यवस्था से बचा जा सके। वहीं मैदान में जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाये गये और योग दिवस का हिस्सा बनने के लिए एक क्यू आर कोड भी लगाया गया जिसे स्केन कर लोग अपना प्रशस्ति पत्र भी ऑनलाइन हासिल कर सकते थे।