Kanpur: डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से नागेंद्र स्वरूप स्मारक कानपुर प्रीमियर लीग का सोमवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में केएसपीएल ने गावस्कर इलेवन को 96 रन से हराया। जबकि, दूसरे मैच में शिवपुर एकेडमी ने केएफएन एलेवन को रोमांचित मैच में एक रन से मात दी।
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर पहले मुकाबले में केएसपीएल ने 20 ओवर में 160 रन बनाए। इसमें कामरान ने 70 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में विष्णु ने तीन को आउट किया। जवाब में गावस्कर इलेवन की पूरी टीम 64 रन पर सिमट गई। विष्णु ने सर्वाधिक 21 रन बनाए, तो गेंदबाजी में राजा निगम, शैरी व नवनीत ने दो-दो विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच कामरान को चुना गया।
डीएवी मैदान पर दूसरे मैच में शिवपुर एकेडमी ने 20 ओवर में150 रन बनाए। इसमें रुद्रांश ने 52 रंन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में शिवम ने चार व अंकुर ने तीन को आउट किया। जवाब में केएफएन एलेवन की पूरी टीम 19.2 ओवर में 149रन ही बना सकी। जिसमें रिजवान ने 45 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अतुल ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच रुद्रांश बने।