Wednesday, February 5, 2025
HomeखेलKanpur: जेबीके फ्रेंड्स, इंडिया मोटर्स, जीटीबी वारियर्स की शानदार जीत

Kanpur: जेबीके फ्रेंड्स, इंडिया मोटर्स, जीटीबी वारियर्स की शानदार जीत

Kanpur: कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) द्वारा आयोजित गौरव फर्नीचर कप में आठ मुकाबले खेले गये। जिसमें जेबीके फ्रेंड्स, इंडिया मोटर्स, जीटीबी वारियर्स, रेंजर्स, डीआरजी विलोज, कानपुर वाइकिंग्स, ऑरेज आर्मी और सक्सेज-11 से जीत हासिल की।

नारायणा मैदान में पहले मैच में राहुल त्रिवेदी (9/5) की घातक गेंदबाजी के सामने कानपुर स्टाइकर्स की टीम 104 रनों पर सिमट गयी। जवाब में जेबीके फ्रेंड्स ने तीन विकेट से मैच जीता। अपोलो मैदान में कानपुर सुपर जायट्ंस ने 127 रन बनाए। हरजीत सिंह ने चार विकेट लिए। जवाब में इंडिया मोटर्स ने सात विकेट से जीत दर्ज की। मनीष क्रिकेट ग्राउंड में विक्रम के 53 रनों की मदद से जीटीबी वारियर्स ने 236 रनों की स्कोर बनाने के बाद थ्री एस स्टार को 99 रनों पर समेटकर 137 रनों से मैच जीता। सप्रू मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए शम्सी रॉयल ने 234 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेंजर्स की टीम ने प्रत्युष वर्मा के 86 रनों की बदौलत सात विकेट से जीत हासिल की। एलन हाउस मैदान में मुन्नवर के 94 रनों की बदौलत वी राइजिंग ने 227 रनों का स्कोर बनाने के बाद डीआरजी विलोज को 189 पर रोककर 38 रनों से मैच जीता। रामलखन भट्ट मैदान में कानपुर वाइकिंग्स ने सादाब के 88 रनों की मदद से 326 रनों का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियन ब्लू की टीम 214 रन ही बना सकी। एसजी ग्राउंड में राइजिंग टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए। जवाब में बॉबी के 63 रनों की बदौलत ऑरेंंज आर्मी ने 4 विकेट से जीत हासिल की। जेम्स मैदान में ग्लेमोर्गन ने 159 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में अमित यादव के 96 रनों की बदौलत सक्सेज-11 ने आठ विकेट से जीत हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...