Kanpur: डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से नागेंद्र स्वरूप स्मारक कानपुर प्रीमियर लीग का शनिवार को खेले गये मुकाबले में डायनमिक वॉरियर्स ने कपिल इलेवन को 53 रन से पराजित किया।
डीएवी मैदान पर डायनमिक वॉरियर्स ने 17 ओवर में छह विकेट पर 141 रन बनाए। इसमें सौरभ तिवारी ने 27 रन व अनुभव कश्यप ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में पृथ्वी अरोरा ने दो को आउट किया। जवाब में कपिल इलेवन की टीम 17 ओवर में नौ विकेट पर 88 रन ही बना सकी। इसमें अंकित कश्यप ने 31 रन बनाए। गेंदबाजी में आलोक यादव ने दो को आउट किया।