Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलKanpur : राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आगाज,बॉस्केटबाल में देहरादून,मुंबई,गुरुग्राम जीते

Kanpur : राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आगाज,बॉस्केटबाल में देहरादून,मुंबई,गुरुग्राम जीते

Kanpur । लखनऊ संभाग के तत्वावधान में होने वाली पांच दिवसीय 54वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार से आईआईटी ​स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रारंभ हुई। इसमें बॉस्केटबाल बालिका वर्ग में कुल 21 संभागीय विद्यालय से 508 ​खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल ​खिलाड़ी वर्षा सोनकर,विशिष्ट अतिथि लखनऊ संभाग के सहायक आयुक्त विजय कुमार ने ​दीप प्रज्जवलन व मसाल जलाकर किया। फिर विभिन्न संभागों के प्रतिभागियों ने मार्चपास्ट की सुन्दर प्रस्तुति दी।
इस मौके पर खेल ​शिक्षक प्रो. राहुल मंगल, प्रो. इंद्रशेखर सेन, पर्यवेक्षक हिमांशु सिंह,वंदना सिंह राठौर, अनिल कुमार मिश्रा, प्रियंका तिवारी समेत अन्य ​शिक्षक आदि मौजूद रहे।
पहले दिन के परिणाम–अंडर-14 आयु वर्ग के पहले मैच में देहरादून संभाग ने आगरा संभाग को 18-11 से, दूसरे मैच में मुंबई संभाग ने जबलपुर संभाग को 29-10 से हराया। अंडर-17 आयु वर्ग के पहले मैच में गुरुग्राम संभाग ने हैदराबाद संभाग ने 35-25 को हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...