- मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ग्रीनपार्क में करेंगे ट्रॉफी का अनावरण
Kanpur: ग्रीनपार्क में दो मार्च से शुरू होने जा रही देश की सबसे बड़ी शहरी क्रिकेट लीग कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण शनिवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में भव्य समारोह में किया जायेगा।
केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि केपीएल की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। हमने दो से 11 मार्च तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए प्रतिदिन कई ऐसे कार्यक्रम बना लिए हैं, जिससे यहां मैच देखने वाले दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिल सके। 22 फरवरी को ग्रीनपार्क में दोपहर तीन बजे केपीएल की ट्राफी को लॉंच किया जायेगा। इस चमचमाती ट्राफी का अनावरण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहाकर व प्रदेश के पूर्व अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ग्रीनपार्क आयेंगे। ट्रॉफी लॉंचिंग के समारोह को यादगार बनाने के लिए भी खासे इंतजाम किये गये हैं। जिसमें मुख्य स्टेज पर ट्रॉफी जब ऊपर आयेगी तो उस समय आतिशबाजी से आसमान गुंजायमान हो जायेगा। गौरतलब है कि केपीएल के विजेता को 11 लाख रुपये व चमचमाती ट्राफी दी जायेगी।