Kanpur । 5वी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन 15 से 18 मई तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लखनऊ में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता के पहले दिन कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 स्वर्ण, 5 रजत और 9 कांस्य पदक जीते।
इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारम्भ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व प्रदेश संघ के महासचिव राजकुमार द्वारा किया गया। पहले दिन फ्रेशर इवेंट में अव्य सक्सेना, इशानी शर्मा, आर्यन सिंह सागर, प्रत्यय पटेल, प्रखर, हिमांशु गुप्ता, अक्षत मिश्रा, वेदांत सुधाकर, आर्यन सिंह, आकर्षित वर्मा, अनन्य यादव, एकता सिंह, आरुष गुप्ता, रिजाक सिंह, अनिरुद्ध शुक्ला, अथर्व पाण्डेय, अविका वर्मा, कामाक्षी दुबे, विवेचना दिवाकर, सिया, कनक, चिरायु सिसोदिया, दिव्यांश कुमार, रुद्र प्रताप सिंह, शिवशांत कुमार, अन्य तिवारी, मयंक मिश्रा, विक्रांत सिंह, अमाया एस, वांशिक गौतम, निया मिश्रा, आदिशा विश्वकर्मा, अद्विका राणा, जय आदित्य ने स्वर्ण पदक जीता। सार्थक, आरव शर्मा, वैभव सिंह, कुशाग्र शुक्ला, नक्श गिरी ने रजत पदक, श्रेया शर्मा, देवांश शुक्ला, एलियन सिंह, गौरी सिंह, आराध्य, इशित दिवाकर, श्रेष्ठ दीक्षित, पूरंजय अवस्थी, वत्सल मौर्य ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
जिला संघ के अध्यक्ष दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, अविनाश जैन द्विवेदी, बलराम यादव, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सह सचिव प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, आयुष मिश्रा, धर्मेश कुमार ने विजेता खिलाड़ियों और कोच अपर्णा दुबे, अतुल दुबे, कपिल दुबे, सतीश, ऋचा को बधाई दी ।
—