Kanpur । बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।स्कूल कालेज और सरकारी संस्थानों में विधा की देवी मां सरस्वती का पूजन किया गया।अधिकाश लोग खासकर महिलाएं पीले परिधान में नजर साईं।जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में सरस्वती पूजन एवं नवनिर्मित सरस्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवम डा संजय काला ने माँ सरस्वती के मूर्ति का अनावरण किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. जे. एस. कुशवाहा, डॉ. सुनीति पांडेय, डा डी के अग्रवाल, डा यशवंत राव, डा रिचा गिरी, डॉ. सीमा द्विवेदी, डा चयनिका काला, डॉ. एस. के. बर्मन ,डॉ सौरभ नायक उपस्थित रहे।
रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज में हुआ सरस्वती जी का पूजन
रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज, बिठूर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भव्य सरस्वती कक्षा 10वीं औअपने बोर्डपरीक्मेसफलता प्राप्त करने के लिए मां सरस्वती का पूजन किया। प्रधानाचार्य सपना सिंह और प्रबंधक रोहित मिश्रा ने छात्रों को आशीर्वाद दिया और उन्हें परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने छात्रों को परिश्रम और अनुशासन का महत्व समझाते हुए कहा कि मां सरस्वती की कृपा से वे जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे।विद्यालय परिसर में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला, और छात्रों ने भजन-कीर्तन कर मां सरस्वती की वंदना की।
सेन कालेज मे हुई मूर्ति स्थापना और हवन
एस. एन. सेन बी. वी. पी. जी. कॉलेज में बसंत पर्व पर सरस्वती माँ की मूर्ति स्थापना तथा हवन पूजा धूमधाम से किया गया | कार्यक्रम के शुभारंभ में महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव पी. के. सेन, प्राचार्या प्रो. सुमन, प्रबंध समिति के संयुक्त सचिव श्री शुभ्रो सेन, कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपाश्री सेन द्वारा सरस्वती पूजा पर परम्परागत हवन – पूजा-अर्चना द्वारा सरस्वती प्रतिमा की विधिवत् स्थापना की गयी| डॉ. शुभा वाजपई के संयोजन में, प्रो. मीनाक्षी व्यास, डॉ. शैल वाजपई, डॉ. प्रीता अवस्थी, डॉ. सपना रॉय, डॉ. मोनिका शुक्ला के द्वारा बसंत उत्सव की तैयारियां पूर्ण मनोयोग से की गई। मीडिया प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की डॉ. रचना निगम के निर्देशन में कला विभाग की छात्राओं अनुष्का, ओमाक्षी, वर्षा, संस्कृति, विधि, अनीता, अफरोज,। स्नेहा, श्रेया, अमीषा, वैष्णवी, ने महाविद्यालय सभागार में वृहत तथा अद्भुत रंगोली का निर्माण किया। । महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बसंत उत्सव संस्कृति निर्वहन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया
एनएसआई में विधिविधान से हुआ पूजन
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, में बसंत पंचमी के अवसर पर संस्थान के मुख्य द्वार के समीप स्थित मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा का विधि-विधान से मंत्रोच्चार के बीच पूजन संपन्न हुआ।इस अवसर पर संस्थान में राजकीय बालिका इंटर कालेज, घाटमपुर से भ्रमण के लिये आई लगभग 100 छात्राओं और उनके साथ आईं 14 शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुये प्रो.सीमा परोहा, निदेशक, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, ने कहा कि आप लोग विद्या के मंदिर से आये हुये हैं। भारत सदा से ही ज्ञान की भूमि रहा है।
यहीं पर सर्वप्रथम वेद-वेदांगों और उपनिषदों की रचना हुई है। यह हर्ष और संयोग का विषय है कि यहां पर भ्रमण के साथ आप सभी को मां शारदा के पूजन का सुअवसर प्राप्त हो रहा है ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय चौहान, डॉ.अशोक कुमार, डॉ.विनय कुमार, अनूप कुमार कनौजिया, वीरेन्द्र कुमार, मिहिर मंडल, डॉ.अनंत लक्ष्मी रंगराजन, अखिलेश कुमार पांडे, आशीष कुमार शुक्ला, ए.के. अवस्थी, विवेक प्रताप सिंह, डॉ.लोकेश बाबर, बृजेश कुमार साहू, बृजेश सिंह, सुनीत कपूर, योगेश वास्तव आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मल्लिका द्विवेदी, सहा.निदेशक (रा.भा.) एवं कल्याण अधिकारी ने किया।