Kanpur: सबजूनियर स्टेट जूडो चैंपियनशिप 6 से 8 दिसंबर को ग्रीनपार्क स्टेडियम में किया जाएगा। जिसमें मंडल स्तर पर बालक और जिला स्तर पर बालिका वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके लिए ट्रायल के आधार पर दोनों वर्गो के लिए टीमों का चयन किया गया है।
मंडल स्तरीय बालक वर्ग की टीम सुधांशू यादव, हरिओम, अंश मिश्रा, आदित्य सिंह, शिव शंकर, मनू तिवारी, अंकित सिंह, आर्यवीर यादव, आयुष प्रजापति, पवन कमल, ह्रिदयंश दुबे, अदनान रजा, आस्तिक पाल, सुनील कुुशवाहा, युवराज सिंह को चुना गया है। जिला स्तरीय बालिका वर्ग में अलिका अंसारी, अवनी गौतम, अनन्या शर्मा, स्वाति सिंह, स्नेहा पाण्डेय, निधि भारद्वाज, आनंदी सिंह, दिव्या, वैष्णवी सिंह, निशी सिंह, अनुभवी गौड़, वेदिका सविता, अनोखी सिंह, प्रियांशी दुबे, श्रेष्ठा गौड़ को चुना गया है। बालिका वर्ग में टीम मैनेजर नीतू सिंह और बालक वर्ग में टीम मैनेजर धर्मेंद्र चौहान को चुना गया है।