Kanpur । एसएन सेन बालिका विद्यालय पी.जी. कॉलेज,के शिक्षा शास्त्र विभाग एवं पुस्तकालय समिति द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के 69 वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि तथा विश्व एवं भारत के सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालयों के वृत्तिचित्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुमन, प्रो निशि प्रकाश, चीफ प्रॉक्टर प्रो ममता अग्रवाल, प्रो गार्गी यादव, प्रो चित्रा सिंह तोमर, पुस्तकालय समिति, समस्त शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर वर्ग द्वारा मां सरस्वती एवं बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को भारत एवं विश्व के सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालय से संबंधित वृत्तिचित्रों को दिखाकर जानकारी दी गई।
छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या ने बताया कि पुस्तकालय ज्ञान का महासागर है और बाबा साहब जी ने अपने जीवन का अधिकांश समय पुस्तकालय में ही बिताया था। इस अवसर पर छात्राओं ने महाविद्यालय की पुस्तकालय के विषय में फीडबैक भी दी।कार्यक्रम का संचालन डॉ रोली मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो गार्गी यादव ने किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर वर्ग उपस्थित रहें।
https://parpanch.com/kanpur-nyaya-panchayat-surar-becomes-all-over-champion/