Kanpur । 29वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, वाराणसी और लखनऊ की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की।
यह प्रतियोगिता सीएचएस गुरुकुलम स्कूल व कानपुर देहात बास्केटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित सीएचएस गुरुकुलम स्कूल में सोमवार को हुई। दिनभर के नतीजे गाजियाबाद ने प्रयागराज को 23–08 से हराया। गौतमबुद्ध नगर ने मुरादाबाद को 39–01 से मात दी। वाराणसी ने बुलंदशहर को 24–07 से हराया।
मेरठ ने बिजनौर को 53–02 से रौंदा। बीएलडब्ल्यू ने बुलंदशहर को 24–05 से हराया। वाराणसी ने कांटे के मुकाबले में कानपुर को 18–17 से मात दी। गौतमबुद्ध नगर ने अलीगढ़ को 42–02 से हराया। मुरादाबाद ने कानपुर देहात को 10–04 से पछाड़ा। गाजियाबाद ने आगरा को 27–09 से हराया।
लखनऊ ने प्रयागराज को 43–19 से मात दी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आरएस बेदी, सीएचएस गुरुकुलम स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति विजय, सीएचएस एजुकेशन सेंटर की प्रिंसिपल गीता यादव और वाइस प्रिंसिपल सपना चौहान मौजूद रहीं।