Kanpur । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अंडर-23 टी-20 महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में यूपी ने कर्नाटक को पांच विकेट से पराजित किया। यूपी की जीत में कानपुुर की गरिमा यादव ने गेंदबाजी में चार विकेट चटकाए, तो बल्लेबाजी में तृप्ति सिंह ने 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
सुल्तानपुर के गुरुग्राम मैदान पर खेले गए मैच में यूपी की घातक गेंदबाजी के आगे कर्नाटक की टीम टिक न सकी और पूरी टीम 19.4 ओवर में मात्र 77 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से मिथिला विनोद ने 18, नमिता डीसूजा ने 11 रन बनाए, तो गेंदबाजी में कानपुर की गरिमा यादव ने 16 रन देकर चार विकेट, अर्चना देवी, संध्या, खुशी, भूमि सिंह ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। जवाब में यूपी की टीम ने 18 ओवर में पांच विकेट पर 78 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। जीत में कानपुर की तृप्ति सिंह ने सर्वाधिक 31, भूमि सिंह ने 17 व संपर्धा दीक्षित ने 13 रन बनाए, तो गेंदबाजी में बीजी तेजस्वनी व दीक्षा ने दो-दो, श्रीनीति पी राय ने एक विकेट अपने नाम किया।
इस जीत के साथ ही यूपी की टीम एक मैच में एक जीत के साथ चार अंक लेकर इलीट ग्रुप-सी में दूसरे स्थान पर है, जबकि पहले स्थान पर तमिलनाडु की टीम स्थापित है। अब यूपी का दूसरा मुकाबला 25 नवंबर को तमिलनाडु के खिलाफ खेला जाएगा।


