Kanpur। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। साउथ जोन की बर्रा थाना पुलिस ने गैर-जमानती वारंट में फरार चल रहे गैंगस्टर आकांक्षु दीक्षित उर्फ मोनी को जनपद फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिस ने राहत की सांस ली है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल के निर्देश पर डीसीपी व एसीपी के आदेशों का पालन करते हुए बर्रा थाना प्रभारी रविन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी। टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी फतेहपुर जनपद के अमौली क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने फतेहपुर पुलिस के सहयोग से योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि आकांक्षु दीक्षित उर्फ मोनी का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व में नकली शराब के निर्माण और अवैध बिक्री के मामले में जेल जा चुका है। हाल ही में उसके खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। बर्रा पुलिस उसकी तलाश में लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी के खिलाफ फतेहपुर जनपद में उसकी भाभी और भतीजी द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में मारपीट, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल बताई जा रही हैं। इन मामलों के चलते आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क के साथ-साथ अन्य मामलों में संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
बर्रा पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल है और आमजन में पुलिस की सक्रियता को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।


