Friday, July 11, 2025
Homeव्यापारKanpur : पैकेज डिलीवर करने से लेकर सैलर्स को सपोर्ट करने तक...

Kanpur : पैकेज डिलीवर करने से लेकर सैलर्स को सपोर्ट करने तक इस प्राईम डे पर

Kanpur । एमेज़ॉन इंडिया पर 12 जुलाई से 14 जुलाई, 2025 के बीच बहुप्रतीक्षित प्राईम डे शुरू हो रहा है। इस दौरान शानदार डील्स, सेविंग्स, नए लॉन्च और एक्सक्लुसिव एंटरटेनमेंट के साथ न केवल प्राईम मेंबर्स को, बल्कि एमेज़ॉन एसोसिएट्स, पार्टनर्स और कर्मचारियों को भी अपार खुशी मिलेगी, जो इस सबके लिए पर्दे के पीछे रहकर कड़ी मेहनत करते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मिलिए एमेज़ॉन में एसोसिएट, सैलिंग पार्टनर सपोर्ट (एसपीएस) आकाश मिश्रा से। वो पूरे साल और इस शॉपिंग फेस्टिवल में सैलर्स को सुगम अनुभव प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।एमेज़ॉन के साथ आकाश का सफर दृढ़ता और लगातार सीखने का सफर है। इससे उन्हें अपनी उपलब्धता और सुविधा के अनुसार डिलीवरी ब्लॉक चुनने की फ्लेक्सिबिलिटी मिलती थी। व्यवसायिक विकास करने की इच्छा के साथ उन्होंने पहले इंग्लिश बोलने और कौशल-निर्माण के कोर्स लेने शुरू किए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ये कोर्स वो अक्सर पूरे दिन काम करने के बाद लेते थे। उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और उनका चयन एमेज़ॉन के चेन्नई ऑफिस में मशीन लर्निंग – एसोसिएट के पद पर हो गया। लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और लिखा था। उन्हें पारिवारिक जिम्मेदारी पूरी करने के लिए इस पद को छोड़ना पड़ा। एमेज़ॉन में एसपीएस टीम में एसोसिएट के रूप में उन्हें फिर से शामिल कर लिया गया। अब वो एमेज़ॉन इंडिया मार्केटप्लेस में सैलर्स को सपोर्ट करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...