Sunday, August 17, 2025
HomeखेलKanpur : फ्रेन्डस स्पोर्टिंग,सिटी,केस्को और ओलम्पिक ने जीते मुकाबले

Kanpur : फ्रेन्डस स्पोर्टिंग,सिटी,केस्को और ओलम्पिक ने जीते मुकाबले

Kanpur। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की केडीएमए क्रिकेट लीग में सोमवार को पहले मैच में फ्रेंड्स स्पोर्टिंग ने सिविल्स क्लब को 26 रन से मात दी। दूसरे मैच में सिटी क्लब ने वैदिक यूनियन को 40 रन से हराया। तीसरे मैच में केस्को ने गोल्डन स्पोर्टिंग को 18 रन से पराजित किया।
चौथे मैच में ओलंपिक क्लब ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को दो रन से मात दी।पीएसी मैदान पर पहले मैच में फ्रेंड्स स्पोर्टिंग ने 28.2 ओवर में 123 रन बनाए। इसमें उज्जवल सिंह ने 28 रन जोड़े, तो गेंदबाजी में अंशुल यादव, अभिषेक कुमार तिवारी ने तीन-तीन व आदित्य ने दो को आउट किया।
जवाब में सिविल्स क्लब की पूरी टीम 19.2 ओवर में 97 रन पर ढ़ेर हो गई। गौरव ने सर्वाधिक 18 रन जोड़े, तो गेंदबाजी में संदीप पाल व अनंत शुक्ला ने चार-चार को आउट किया। एचएएल मैदान पर दूसरे मैच में सिटी क्लब ने 31.3 ओवर में 194 रन बनाए।
इसमें शशांक पाल ने 45 व प्रियांशु गुप्ता ने 43 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विकास ने तीन, नीरव व हार्दिक ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में वैदिक यूनियन की पूरी टीम 33.3 ओवर में 155 रन पर सिमट गई। इसमें तनुष ने सर्वाधिक 31 रन बनाए, तो गेंदबाजी में उत्कर्ष शर्मा ने चार व रुद्र मिश्रा ने तीन को आउट किया।
राष्ट्रीय मैदान पर तीसरे मैच में केस्को ने 36.4 ओवर में 186 रन बनाए। इसमें मयूर तिवारी ने 45 व अंकुर वर्मा ने 42 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में राज सिंह ने तीन, सौम्या पाल, मनी पाल, आदर्श त्रिपाठी ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में गोल्डन स्पोर्टिंग की पूरी टीम 38.4 ओवर में 168 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें प्रांशु चतुर्वेदी ने 32 रन बनाए, तो गेंदबाजी में प्रदीप तिवारी ने तीन को आउट किया। एवरेस्ट मैदान पर चौथे मैच में ओलंपिक क्लब ने 32 ओवर में चार विकेट पर 193 रन बनाए। इसमें लक्ष्य यादव ने 96 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में निखिल ने दो को आउट किया।
जवाब में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की टीम 32 ओवर में नौ विकेट पर 191 रन ही बना सकी। इसमें रजनीश कुमार ने 71 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में ईशान सिंह ने चार, पीयूष पाल ने तीन को आउट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...