Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : केसीए के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा का निधन

Kanpur : केसीए के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा का निधन

Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के पूर्व अध्यक्ष एवं राज्य स्तरीय अंपायर प्रकाश मिश्रा का रविवार को निधन हो गया। उनके निधन पर केसीए चेयरमैन डा.संजय कपूर, अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव कौशल सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, यूपी वेटरन एसोएिशन के गिरीश कपूर, राम गोपाल शर्मा, आशू मेहरोत्रा, अनिल राय, राहुल सप्रू, जफर आलम, मनीष मालवीय आदि ने शोक व्यक्त किया।

प्रकाश मिश्रा वर्ष १९७६ में गठित हुए केसीए के पहले प्रतियोगिता सचिव रहे, जिसके बाद संयुक्त सचिव, सचिव, उपाध्यक्ष आदि पदों पर भी रहे। वह 1980 के दशक से राज्य स्तरीय अंपायर रहे। लगभग 20 वर्षोंतक वह उप्र वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन में रहते हुए क्रिकेट को बढ़ावा दिया।

उनके निधन पर रविवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में केसीए लीग के उद्घाटन पर शोक सभा भी रखी गयी। जिसमें केसीए चेयरमैन डा.संजय कपूर, आरएसओ भानू प्रसाद, अमित पाल सहित केसीए पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...