Sunday, August 31, 2025
HomeखेलKanpur : शहर में पहली बार सिंथेटिक ट्रैक में होगी डिस्ट्रिक एथलेटिक्स...

Kanpur : शहर में पहली बार सिंथेटिक ट्रैक में होगी डिस्ट्रिक एथलेटिक्स मीट

Kanpur । शहर के इतिहास में पहली बार कोई डिस्ट्रिक एथलेटिक्स मीट अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप बने सिंथेटिक ट्रैक में आयोजित की जाएगी। जो अक्टूबर माह में आयोजित होगी। डिस्ट्रिक एथलेटिक एसोसिएशन कानपुर की रविवार को कैंट स्थित एक होटल में आयोजित हुई प्रेस वार्ता में अध्यक्ष डॉ एन के पाण्डेय और सचिव डॉ नरेश चौधरी ने यह जानकारी दी।

 

वार्ता में उन्होंने बताया कि कानपुर विश्विद्यालय में नया सिंथेटिक ट्रैक बनकर तैयार हो चुका है। जिसका उद्घाटन 18 सितंबर को प्रस्तावित है। इस ट्रैक के बन जाने से शहर के एथलीट को बड़ा मुकाम हासिल होगा। इसी ट्रैक पर अक्टूबर माह में डिस्ट्रिक चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय इस चैंपियनशिप में ऐज ग्रुप में लगभग सभी इवेंट आयोजित किए जायेगे। उक्त प्रतियोगिता के बाद निदजाम मीट का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा योग्य प्रशिक्षको द्वारा कोचिंग शिविर तथा तकनीकी अधिकारियों को नवीनतम नियमों से अवगत कराने के लिए सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा।

 

शहर में पिछले कई वर्षों से एथलेटिक संघ में चल रहे विवाद के बारे में उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 से गठित हमारे संघ को उत्तर प्रदेश एथलेटिक संघ द्वारा पुनः संबद्धता प्रदान की जा चुकी है। साथ ही रजिस्ट्रार कार्यालय कानपुर से पूर्वव्यापी प्रभाव से पंजीकरण भी प्राप्त किया जा चुका है। अब शहर में जितनी भी एथलेटिक प्रतियोगिता होगी वह हमारे बैनर तले आयोजित की जाएगी।

केंद्र सरकार द्वारा नई खेल प्रशासक नीति के बारे में उन्होंने कहा कि हम सभी इसके लिए भी योजना तैयार कर रहे है। जो भी नियम एएफआई द्वारा हमे लागू करने को कहे जाएंगे हम उनका पालन करेंगे। इस मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष सुरेंद सिंह रैयत, संयुक्त सचिव दिनेश भदौरिया, रंजीत सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...