कानपुर, मेरठ, झांसी, प्रयागराज और वाराणसी की शानदार जीत
Kanpur । 60वें पं. दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के मौके पर सीनियर अंतर मंडलीय स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 गुरुवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रारंभ हुई। इसमें पहले दिन पांच मैच खेले गए जिनमें कानपुर, मेरठ, झांसी, प्रयागराज और वाराणसी और की टीमों ने शानदार जीत दर्ज की।
पहले मुकाबले में मेरठ ने अयोध्या को 3-0 से पराजित किया। मेरठ की ओर से विक्की, विक्की जूनियर किए। दूसरे मैच में झांसी ने बस्ती को 6-4 से हराया। झांसी की जीत में मन्नू, रुपेश, अमन, वाजिद, आमिर और अनुभव ने गोल दागे।
तीसरे मैच में प्रयागराज ने चित्रकूट को 3-1 से मात दी, विजेता टीम के लिए तोसीफ रजा, अंकित ने गोल किए। चौथे मैच में वाराणसी ने आजमगढ़ को 2-1 से पराजित किया, जीत में आशीष वर्मा, इंद्रदेव कनौजिया ने गोल किए।
पांचवें मैच में कानपुर ने मुरादाबाद को 3-0 से पटखनी दी, जीत में धीरज, सतेंद्र यादव ने दो किए। प्रतियोगिता अगले दौर के मुकाबलों के साथ शुक्रवार को जारी रहेगी।
इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह, आईएम रोहतगी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।


