पूर्व क्रिकेटरों का होगा सम्मान, बैठने के लिए मिलेगा उचित स्थान
– भगवान विश्वकर्मा जयंती पर ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुआ पूजन अर्चन
Kanpur । ग्रीन पार्क में 30 सितंबर से पांच अक्टूबर के बीच भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाले वनडे मैच में उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से उप्र के पूर्व पुरुष और महिला क्रिकेटरों को आमंत्रित किया जाएगा। मैच के दौरान एसोसिएशन की ओर से उप्र क्रिकेट को नया आयाम देने वाले पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए यूपीसीए की ओर से पूर्व खिलाड़ियों को आमंत्रण पत्र भेजा रहा है।
वहीं, मैच में हर दिन आने वाले पांच हजार से ज्यादा कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ी क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षु खिलाड़ी और स्कूली छात्र-छात्राएं को मैच दिखाने की तैयारी है।बुधवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में भगवान विश्वकर्मा जयंती पर टूर्नामेंट डायरेक्ट डा. संजय कपूर ने पिच क्यूरेटर शिव कुमार, नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव, तालिब खान, सचिन शुक्ला और मैदानकर्मियों के साथ विश्वकर्मा जयंती पर विधिवत पूजन अर्चन किया।
मैदान में प्रयोग होने वाले उपकरणों का श्रीफल तोड़कर पूजन अर्चन कर सफल मैच आयोजन की प्रार्थना भगवान से की गई। टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने कहा कि उप्र क्रिकेट और क्रिकेटरों का प्रदेश रहा है।
इसलिए मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर गोपाल शर्मा, शशिकांत खांडेकर, राहुल सप्रू सहित 100 पूर्व क्रिकेटरों को मैच के दौरान सम्मानित किया जाएगा। न्यू प्लेयर पवेलियन और उसके पास उनके बैठने की व्यवस्था की जाएगी। भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में विशेष दीर्घा जहां पर उनके और उनके परिवार को उचित स्थान देकर सम्मानित किया जाएगा।


