Sunday, December 22, 2024
HomeSports NewsKanpur: दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 महिला टीम के खिलाफ उत्तर प्रदेश की पांच...

Kanpur: दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 महिला टीम के खिलाफ उत्तर प्रदेश की पांच खिलाड़ी इंडिया-ए व बी टीम में चयनित

Share
  • यूपीसीए की हेमलता काला होंगी इंडिया-ए टीम की बैटिंग कोच

Kanpur: भारत दौरे पर आ रही दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 महिला टीम तीन दिसंबर से पुणे में एक त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। जिसमें अन्य दो टीमों में इंडिया-ए व इंडिया-बी टीम भी हिस्सा लेंगी।

हेमलता काला

यूपीसीए के मीडिया कमेटी के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पुणे में 3 से 12 दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका, इंडिया-ए व इंडिया-बी की अंडर-19 महिला टीमें आपस में भिड़ेंगी। इसमें उत्तर प्रदेश की पांच महिला खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है। साथ ही यूपीसीए की हेमलता काला को इंडिया-ए टीम का बैटिंग कोच बनाया गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच तीन दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका और इंडिया-ए के बीच खेला जायेगा। तीनों टीमें आपस में दो-दो लीग मैच खेलेंगी। जिसमें टॉप-2 टीम के बीच 12 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जायेगा।

 

चयनित उत्तर प्रदेश की अंडर-19 महिला खिलाड़ी

चांदनी शर्मा (लखनऊ), सुप्रिया अरेला (आगरा), भारती उपाध्याय (अलीगढ़), सोनम यादव (फिरोजाबाद), पार्श्वी चोपड़ा (गौतम बुद्ध नगर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR