Kanpur । विष्णुपुरी स्थिति सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म विद्या मंदिर स्कूल में शनिवार को कानपुर मंडलीय बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट चैंपियनशिप प्रारंभ हुई। दो दिवसीय प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर वर्ग के 400 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए।

प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के संघ के सचिव डॉ. कमल किशोर गुप्ता, वीएसएसडी कॉलेज के लॉ विभागाध्यक्ष आरके पांडे ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के परिणामों के आधार पर कानपुर मंडल की टीम का चयन किया जाएगा, जो आगामी राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी।

बालक वर्ग बेंच प्रेस प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे: 53 किग्रा वर्ग में कुलदीप शर्मा (प्रथम), ओम विश्वकर्मा (द्वितीय), दीपक कमल (तृतीय) रहे। तो 59 किग्रा वर्ग में मोहम्मद दानिश खान प्रथम, दीपांशु सचान दूसरे और आदित्य सिंह तीसरे स्थान पर रहे। 66 किग्रा वर्ग में तन्मय शुक्ला पहले, साहब चौहान दूसरे और आरव कटियार तीसरे पर रहे।
74 किग्रा वर्ग में लवेश वर्मा पहले, अर्जुन गौतम दूसरे और प्रखर प्रताप सिंह तीसरे स्थान पर रहे। जबकि मास्टर वर्ग में दिनेश सिंह विजेता रहे। महिला वर्ग में मानवी नेगी, सिया यादव, रोशनी देवी, जिया सिंह, गौरी राजवंशी, पूनम सिंह, शोभा नामदेव, करिश्मा पटेल, यशस्वी पटेल, कशिश चौधरी, निकिता यशस्वी, राम कुमारी और रीना गुप्ता ने विजेता रही। इस मौके पर उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग संघ के उपाध्यक्ष राजेश दीक्षित, नीरज कुमार, मनीष मिश्रा, मोहम्मद जीशान, अनिल कुशवाहा, डॉ. चंपा रमानी आदि मौजूद रहे।


