Kanpur । जमीन माफियाओं की करतूत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चार दशक से एक ही मकान में चौकीदारी कर रहा शख्स खुद भूमाफियाओं की चालबाजी का शिकार बन गया।
जाजमऊ स्थित हाशमी रोड निवासी श्रीराम का आरोप है कि चमड़ा कारोबारी सिराज गद्दी, रियाज गद्दी और शमशाद गद्दी ने उनके नाम पर फर्जी आधार और पैन कार्ड तैयार करवाए। यही नहीं, बीते साल जुलाई 2023 में उन्हें चकमा देकर उन्नाव कचहरी ले जाया गया, जहां पर पहले से मौजूद कथित भूमाफिया साहब अनवर उर्फ साहब लारी और अखिलेश दुबे के साथी लवी मिश्रा समेत अन्य लोगों ने मिलीभगत कर उनके नाम की छह बीघा जमीन की रजिस्ट्री कराकर अपने नाम करा ली।
इस पूरे मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए कार्रवाई की है। जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब तक साहब लारी, शाहनवाज और सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना जमीन के खेल में माफियाओं और प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत की तरफ इशारा करती है। अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में और कौन-कौन से बड़े नाम बेनकाब होते हैं।