Kanpur । मिलेनियम वॉलीबाल क्लब के तत्वावधान में रविवार को तीन दिवसीय चतुर्थ जनपद स्तरीय पुरुष व महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता दबौली स्थित दुर्गा मंदिर पार्क में हुई। इसमें पहले दिन महिला वर्ग के मुकाबले हुए, जिसमें एफजीके-ए और केवीएस कैंट ने जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय पार्षद नीरज गुप्ता, अमित पाण्डेय उर्फ बंटी, क्लब के संस्थापक पुष्पेन्द्र यादव, अध्यक्ष प्रियमेन्द्र पाल, संरक्षक शशिकांत मिश्रा उर्फ टीटू भैया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।महिला वर्ग के प्रमुख परिणाम पहले मैच में केवीएस कैंट ने एफजीके-बी को 2-0 से हराया। दूसरे मैच में केके क्लब ने मिलेनियम-बी को 2-0 से मात दी।
तीसरे मैच में मिलेनियक-ए ने केके गर्ल्स को 2-1 से पराजित किया। चौथे मैच में एफजीकेए ने दून क्लब को 2-1 से हराया। इसके बाद सेमीफाइनल मैच में केवीएस कैंट ने मिलेनियम-ए को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे सेमीफाइनल मैच में एफजीके-ए ने केके क्लब को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनायी। प्रतियोगिता के पहले दिन शाम को पुरुष वर्ग की मास्टर्स कैटेगरी का एक मैच हुआ। इसमें ओल्ड फ्लेम क्लब ने एचएएल कानपुर को 2-1 से मात दी। दूसरे दिन प्रतियोगिता में सोमवार को पुरुष वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे।


