Kanpur। केसीए से आबद्ध व काउंटी क्रिकेट क्लब की ओर से प्रथम स्व. अरुण अवस्थी टी-20 क्रिकेट
टूर्नामेंट में मंगलवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच हुए। पहले मैच में बीसीए ने सर पदमपत सिंहानिया स्पोर्ट्स एसोसिएशन को चार विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। दूसरे मैच में नेशनल यूथ ने वाईएमसीसी को 26 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर पहले मैच में सर पदमपत सिंहानिया स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 142 रन बनाए। टीम से आदर्श यादव ने 49 व साहिल ने 28 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मनीष गौड़ ने तीन, मनिंदर सिंह ने दो को आउट किया। जवाब में
बीसीए क्लब ने 19.2 ओवर में छह विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीता। जीत में सुशील ने 37 व मनिंदर सिंह ने 33 रन बनाए, तो गेंदबाजी में प्रखर दुबे ने दो को आउट किया।
साउथ मैदान पर दूसरे मैच में नेशनल यूथ ने 18.4 ओवर में 146 रन बनाए। टीम से दिव्यांशु पांडे ने 81
रन बनाए, तो गेंदबाजी में मोहिब अंसारी, उत्कर्ष तिवारी, राहुल, रितेश ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में वाईएमसीसी की पूरी टीम 19.5 ओवर में 120 रन पर सिमट गई। टीम से आयुष ने 35 व तुषार पाल ने 26 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सर्वेश दुबे ने पांच, अनुज ने दो को आउट किया।
इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ काउंटी क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र अवस्थी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर पीएस नेगी, केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह, कमल सक्सेना, राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।


