Kanpur ।महापौर आपके वार्ड अभियान के तहत वार्ड 80 बाबूपुरवा में शिकायतों के निवारण हेतु शिविर लगा जिसमें क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताया गया की बाबू पुरवा स्थित श्री सार्वजनिक हनुमान श्याम मन्दिर में शाम होते ही मन्दिर के सामने स्थित गुमटी में नशेबाजों का झुण्ड लग जाता है ।
जिस पर महापौर ने मौके पर पहुॅचकर बुलडोजर की कार्यवाही से मन्दिर के आस पास नाले व फुटपाथ पर 7 कच्चे अतिक्रमण को ढहा दिया गया।वही दूसरी शिकायत पीपलेश्वर पार्क के आस पास अवैध रूप से अतिक्रमणकारियों के द्वारा पक्का निर्माण कर लिया गया जिस पर महापौर ने जोनल अधिकारी सी0पी0सिंह को सभी अतिक्रमणकारियों के जमीन के कागज देखने के बाद यदि कागज़ सही नही है तो सभी को नोटिस देकर स्वतः खाली करने की नोटित जारी करें।
यदि नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नही हटा तो बुलडोजर से कार्रवाई करायी जाये। महापौर आपके वार्ड क्रमांक 80 में सबसे अधिक समस्या अतिक्रमण, और जलकल के समबन्ध से थी यहा कुल 13 समस्याऐं थी जिसमे 5 का मौके पर निस्तारण करा दिया गया।
वही दूसरा कार्यक्रम महापौर आपके वार्ड क्रमांक 36 ज्वाला पार्क बगाही मे आयोजित हुआ जिसमें वार्ड की जनता ने बताया की यहा पर साफ सफाई के लिए कोई भी कर्मचारी नही आता जिसपर महापौर ने जेड एस ओ को तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण कराने का आदेश दिया।
महापौर आपके वार्ड में कुल 15 शिकायतें आयी जिसमें 6 का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। महापौर आपके वार्ड का अगला कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 38 दिन बुद्धवार समय 11ः30 रानी अवन्तिका बाई पार्क लुधौरा में और दूसरा कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 39 तिरंगा पार्क आन्नदपुरी में सम्पन्न होगा।