Kanpur । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर के तत्वावधान में उत्तरी अंचल इंडोर टूर्नामेंट-2025 24 से 25 अक्तूबर तक होगा। नवाबगंज स्थित रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी में होने वाले इस टूर्नामेंट में उत्तर क्षेत्र के तहत आने वाले जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
प्रतियोगिता में टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम और बैडमिंटन जैसे खेलों में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन के समन्वयक क्षेत्रीय आयुक्त द्वितीय कानपुर कुमार अभिषेक ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट का उद्घाटन अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (उत्तर प्रदेश) उदय बक्शी के करकमलों से किया जाएगा।
इस अवसर पर रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी के संस्थापक अलक्षेन्द्र स्वरूप, क्षेत्रीय आयुक्त शाहिद इकबाल समेत अन्य सदस्य शामिल रहेेंगे।