Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeKanpur NewsKanpur election: नसीम सोलंकी के समर्थन में डिंपल यादव ने किया रोड...

Kanpur election: नसीम सोलंकी के समर्थन में डिंपल यादव ने किया रोड शो

Share

Kanpur : सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन रोड शो करने आयीं सपा सांसद डिंपल यादव ने आरोप लगाया कि सरकार नौकरियां और आरक्षण समाप्त करने जा रही है।इसीलिए इस समय जातिगत जनगणना, आरक्षण और नौकरियों की बात करना आवश्यक हो जाता है।विद्वेष की राजनीति के जरिए इन मुद्दों को पीछे छोड़ा जा रहा है।

रोड शो के अंत में पत्रकारों से बातचीत में​ डिंपल यादव ने कहा कि बांटने काटने की बात की जो बात कर रहे हैं।उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसको लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम रहे अजीत पवार ने भी बयान जारी किया है।उन्होने कहा कि भारत का जो मूल स्वभाव है।उसमें ऐसी बातों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सांसद रवि किशन के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि जो बदला लेने के भाव से काम कर रहे हैं।वो नहीं चाहते कि जनता में सुख, समृद्धि और शांति आए।यूपी की सभी नौ सीटों पर अपार समर्थन मिलने का भी उन्होंने दावा किया।इससे पहले सांसद डिंपल यादव ने सोमवार को पार्टी प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में रोड शो किया।संगीत टाकी​ज तिराहे से शुरू हुए रोड शो में वह निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से पहुंची।

इस दौरान समाजवादी पार्टी की बस और रथ दोनों साथ आए लेकिन घनी आबादी को देखते हुए डिंपल यादव को पीडीए रथ में बैठाया गया, यहां पर विधायक रागिनी सोनकर भी उनके साथ रहीं,, इस दौरान उनके रोड शो में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी।जिस तरह से सीएम योगी के रोड शो में रास्ते भर पुष्पवर्षा होती रही, ठीक उसी समय ​सांसद डिंपल यादव के रोड शो में भी छतों से फूल बरसाए जाते रहे।रोड शो में शामिल तमाम सपा कार्यकर्ता पूर्व विधायक इरफान सोलंकी का फेस मास्क पहने रहे।एक स्थान पर अजान के समय कुछ देर के लिए रोड शो को रोका गया।

https://parpanch.com/kanpur-bhuvaneshwar-will-lead-uttar-pradesh-in-syed-mushtaq-ali-trophy/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now

Kanpur । यूपी किराना सेवा समिति बालिका विद्यालय में आयोजित हुआ स्वास्थ्य परिक्षण शिविर

Kanpur ।यू.पी. किराना सेवा समिति बालिका विद्यालय (तात्या टोपे नगर में 21से 26नवंबर तक स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन श्रीमती मीरा रानी सामाजिक उत्थान...