Tuesday, September 2, 2025
HomeखेलKanpur : टेबल टेनिस चैंपियनशिप में दुर्वांक,प्रेक्षा और देवर्षिका फाइनल में 

Kanpur : टेबल टेनिस चैंपियनशिप में दुर्वांक,प्रेक्षा और देवर्षिका फाइनल में 

Kanpur । कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से कानपुर जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दिन ग्रीनपार्क इनडोर हॉल में रोमांचक मुकाबले खेले गए। इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए दुर्वांक,प्रेक्षा और देवर्षिका फाइनल में स्थान पक्का किया।
#kanpur
प्रतियोगिता के अंडर–11 वर्ग के फाइनल में दुर्वांक ने अहलान को 11-7, 8-11, 11-6 से हराकर खिताब जीत लिया। अंडर–13 वर्ग बालक वर्ग में अपराजित सिंह और मानस पोपतानी फाइनल में पहुँच गए हैं। तो बालिका वर्ग में प्रेक्षा तिवारी और देवर्षिका शुक्ला ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई।
अंडर–15 के बालक वर्ग में आशुतोष गुप्ता और विहान खिताबी भिड़ंत में आमने–सामने होंगे। तो बालिका वर्ग में भी प्रेक्षा तिवारी और देवर्षिका शुक्ला ने फाइनल में प्रवेश किया।
 अंडर–17 वर्ग में बालक वर्ग के सेमीफाइनल में दक्ष खंडेलवाल,सचिवालय, विहान और आशुतोष गुप्ता पहुँचे। तो बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में अबाना लायल,सुविज्ञा कुशवाहा, अमीषा गुप्ता, अवंतिका, वर्णिका विजय, कवि शाह और प्रेक्षा तिवारी
ने जगह बनाई।
अंडर–19 वर्ग में बालिका वर्ग में अमीषा गुप्ता, अवंतिका, शोभारा सिंह और आराध्या सिंह अगले दौर में पहुँच गईं। रविवार को प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले जाएंगे।इसके बाद विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में सुबह 11 बजे सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...