Kanpur। स्टैग ग्लोबल कानपुर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दुर्वांक, प्रेक्षा और दक्ष ने दोहरा खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के अंडर-17 वर्ग में सुविज्ञा और दक्ष तथा अंडर-19 वर्ग में अवाना ने खिताबी जीत हासिल की। गुरुवार को खेले गए फाइनल राउंड के मुकाबलों के बीच विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने से पहले मुख्य अतिथि उप्र टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक यादव ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में अंतिम दिन खेले गए अंडर-17 बालिका वर्ग में सुविज्ञा कुशवाहा ने मुस्कान को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। बालक वर्ग में दक्ष खंडेलवाल ने आशुतोष गुप्ता को शिकस्त दी। अंडर-19 बालिका वर्ग में अवाना लायल ने सुविज्ञा को पराजित किया।
चैंपियनशिप के डबल्स वर्ग में अवाना और वर्णिका की जोड़ी ने अमीषा और मुस्कान ने जीत दर्ज की। डबल्स बालक वर्ग में दक्ष और सृजन प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को पराजित किया। इससे पहले खेले गए अंडर-13 वर्ग में प्रेक्षा और दुर्वांक, अंडर-15 वर्ग में प्रेक्षा और आशुतोष ने खिताबी जीत दर्ज की