Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : सांड़ों की लड़ाई में युवक साइकिल समेत तालाब में गिरा,डूबकर...

Kanpur : सांड़ों की लड़ाई में युवक साइकिल समेत तालाब में गिरा,डूबकर मौत

Kanpur । सचेंडी थाना क्षेत्र में एक बार फिर आवारा जानवरों की लड़ाई ने एक बेकसूर की जान ले ली शुक्रवार सुबह घर से एक किलोमीटर दूर सांड़ों की लड़ाई में टक्कर से एक युवक साइकिल समेत गहरे तालाब में गिर गया।जिसमें डूबकर उसकी मौत हो गई सूचना पर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सचेंडी के दिलीपपुर गावं निवासी मनोज (49) मजदूरी करते थे पिता गेंदालाल ने बताया कि मनोज को दो दिनों से बुखार आ रहा था इसके चलते शुक्रवार सुबह वह साइकिल से दवा लेने सचेंडी जा रहा था अभी वह सचेंडी में मानशिला मंदिर के पास पहुंचा ही था कि रास्ते में लड़ते हुए उसे दो सांड़ों ने टक्कर मार दी।
इससे वह साइकिल समेत तालाब में जा गिरा तालाब में सिंघाड़े की बेल लगी थी, जिससे वह उसमें फंस गया ग्रामीणों ने किसी तरह उसे निकाला और पास के निजी अस्पताल ले गए यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...