Wednesday, January 21, 2026
HomeकानपुरKanpur : प्रतिभाओं के सपनों को मिली उड़ान,साइकिल पाकर खिली मुस्कान

Kanpur : प्रतिभाओं के सपनों को मिली उड़ान,साइकिल पाकर खिली मुस्कान

Kanpur  । विकास खंड कल्याणपुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में सीएसआर फंड के द्वारा साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी और खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने आठवीं क्लास के होनहारों को छात्राओं को साइकिल वितरण की।

#kanpur

मुख्य अतिथि ने जानवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय भीसी जरगांव,खुशबू कंपोजिट विद्यालय सुजानपुर गढ़ी,लक्ष्मी यूपीएस गंभीरपुर कछार,नंदिनी उ.प्र.विद्यालय रैकेपुर के छात्राओं को साइकिल वितरित किया।साइकिल पा कर छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

 

ब्लॉक प्रमुख उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि कल्यापुर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों को अब आने जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी।बच्चे मन लगाकर पढ़ें।

 

उन्होंने बालिकाओं को प्रतिदिन साइकिल से स्कूल आने के लिए भी प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि बालिकाओं को कई किलोमीटर दूर से स्कूल आना जाना होता हैं। ऐसे में साइकिल मिलने से छात्राओं को स्कूल आने में आसानी होगी।

इस पर साइकिल की घंटी बजाकर बच्चों ने अपनी खुशी जाहिर की।इस अवसर पर शालनि सिंह,सचिन शुक्ला,पुष्पा वर्मा,धनंजय कुमार,रिचा सिंह,आशुतोष,अजय,कृष्णा,प्रभात वीरेन्द्र पूरी,पल्लवी चौरसिया अमिता,शिवांगी,रेशमा,ब्रजनदन आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...