Kanpur। केएनसीए की डॉ. नागेंद्र स्वरूप स्मारक अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को सेमीफाइनल
मैच खेला गया। जिसमें लाला अमरनाथ इलेवन ने सीके नायडू इलेवन को 25 रन से मात देकरफाइनल में प्रवेश किया।

फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल में लाला अमरनाथ इलेवन ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 119 रन बनाए। टीम से पवन प्रताप ने 24 रन व रक्षित ने 20 रन बनाए,तो गेंदबाजी में गौरव सैनी व मो. सलीम ने दो-दो, अनुराग व तनिष्क ने एक-एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सीके नायडू इलेवन की पूरी टीम 18.5 ओवर में नौ विकेट पर 94 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से मो. सलीम ने सर्वाधिक 20 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में आरुष, अमन ने दो-दो विकेट झटके। प्लेयर ऑफ द मैच अमन बाथम को चुना गया।