Kanpur। कानपुर ओलंपिक संघ के तत्वावधान में हो रहे यूथ ओलंपिक गेम्स-2025 में गुरुवार को बैडमिंटन, कराटे, बॉस्केटबॉल व कबड्डी के मुकाबले खेले गए। इन खेलों में 600 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में कबड्डी के मुकाबले खेले गए। इसमें 17 बालक और नौ बालिकाओं की टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें बालक व बालिका दोनों वर्गों में बुधवार देर रात तक मुकाबले खेले गए। समापन पर विजेताओं को डॉ. उमेश पॉलीवॉल और सुरेश अवस्थी ने पुरस्कृत किया।
कबड्डी के परिणाम-बालक वर्ग में शिवाजी इंटर कॉलेज बिल्हौर प्रथम, स्कॉलर मिशन स्कूल बिठूर द्वितीय और पं. दीनदयाल उपाध्याय स्कूल नवाबगंज तृतीय रहा। बालिका वर्ग में शिवाजी इंटर कॉलेज बिल्हौर प्रथम, केवी आईआईटी द्वितीय और हीरालाल इंटर कॉलेज तृतीय रहा।

बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन बिठूर रोड स्थित स्कॉलर मिशन स्कूल में हुआ। जिसमें 29 स्कूल बालक और 15 स्कूल बालिका वर्ग में आए। मुख्य अतिथि बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुरुआत की। इस मौके पर विद्यालय अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, एनएलके एकेडमी के डायरेक्टर रुचि सेठ, केडीबीए के उपाध्याय महीप सक्सेना, दुर्गेश प्रताप सिंह, डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, वैभव गौड़, डॉ. रीता सक्सेना आदि मौजूद रही।

परिणाम— बालिका वर्ग में स्कॉलर मिशन स्कूल बिठूर प्रथम, चिंट्ल्स स्कूल द्वितीय और डीपीएस कल्याणपुर तृतीय रहा।कराटे प्रतियोगिता का आयोजन एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल में हुआ। जिसमें 33 स्कूलों के 155 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रिंसिपल सुधीर तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल बना, जबकि पृथ्वीराज चौहान स्कूल द्वितीय और सीएम इंटरनेशनल स्कूल तृतीय रहा।

वहीं, बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता कल्याणपुर स्थित नर्चर इंटरनेशनल स्कूल में पूर्ण हुई। इसमें बालक वर्ग में पूर्णचंद्र विद्या निकेतन स्कूल प्रथम, केवी आईआईटी द्वितीय और जुगल देवी स्कूल तृतीय रहा।

जबकि, बालिका वर्ग में पूर्णचंद्र विद्या निकेतन स्कूल प्रथम, नर्चर इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय और कुमारी उद्यान गर्ल्स इंटर कॉलेज तृतीय रहा। विजेताओं को स्कूल के सहसचिव सचिन चित्रांशी, निदेशक रितु चित्रांशी,प्रिंसिपल परविंदर कौर ने पुरस्कृत किया।