Kanpur । स्वर्गीय आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में हेलिजर बार्डन और डीपीएस आजाद नगर की टीम ने धमाकेदार जीत हासिल की। हेलिजर बार्डन ने लीग चरण के मुकाबले में बिलाबांग एकादश को प्रताप इंटरनेशनल स्कूल को 10 विकेट और डीपीएस कल्याणपुर को 28 रन से पराजित किया। वहीं,डीपीएस आजाद नगर की टीम ने बिलाबांग एकादश को 185 रनों के बड़े अंतर से हराया।

आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में शनिवार को खेले गए मुकाबले में हेलिजर बार्डन एकादश ने पहले खेलते हुए 13 ओवर में महज 94 रन ही बना सकी। जवाब में डीपीएस कल्याणपुर 12.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर महज 66 रन ही बना सकी। मैच में चार विकेट लेने वाले राज को मैन आफ द मैच चुना गया।

इसके बाद अपने दूसरे मुकाबले में हेलिजर बार्डन एकादश ने प्रताप इंटरनेशनल को 89 रनों पर समेट दिया। जवाब में हेलिजर बार्डन एकादश ने लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। मैच में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी और तीन विकेट लेने वाले आलराउंडर वैदित सिंह को मैन आफ द मैच चुना गया।
लीग के तीसरे मुकाबले में डीपीएस आजाद नगर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। जवाब में 11.1 ओवर में बिलाबांग की टीम 55 रनों पर ही सिमट गई। मैच में डीपीएस आजाद नगर की टीम से 67 गेंदों पर 114 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले विशेष को मैन आफ द मैच चुना गया। विशेष ने 14 चौके और चार छक्के लगाएं।