डीपीएस बर्रा, जयपुरिया, सुपर इंटरनेशनल और केआर एजुकेशन ने जीते मैच
Kanpur । अंतर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता में पहले दिन शहर के विभिन्न स्कूलों की टीम के बीच जोरदार मुकाबले हुए। इसमें खिलाड़ियों के बीच गोल करने का उत्साह और टीम को जीत दिलाने का जज्बा दिखा। तीन दिवसीय चैंपियनशिप में डीपीएस बर्रा, डीपीएस कल्याणपुर, जयपुरिया, सुपर इंटरनेशनल और केआर एजुकेशन ने प्रतिद्वंदी टीम को पराजित कर क्वार्टर फाइनल की राह बनाई।
सोमवार को बर्रा दो स्थित पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन के फुटबाल मैदान में केएसएस फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले मुकाबले में डीपीएस बर्रा ने 3-0 से एलन हाउस रूमा को शिकस्त दी। दूसरे मुकाबले में डीपीएस कल्याणपुर की टीम ने श्रीराम एजुकेशन सेंटर को 3-0 से पराजित किया।
टीम को एकतरफा जीत दिलाने में स्ट्राइकर श्लोक के हैट-ट्रिक गोल की भूमिका सबसे अहम रही। तीसरे मुकाबले में जयपुरिया की टीम ने 2-0 से सुभाष पब्लिक स्कूल चौथे मुकाबले में सुपर इंटरनेशनल ने 4-1 से एसेंट पब्लिक स्कूल और दिन के अंतिम मुकाबले में केआर एजुकेशन सेंटर ने आर्चीस स्कूल को 3-0 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।