Kanpur । स्व. आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले मैच में डीपीएस कल्याणपुर ने केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल को दस विकेट से मात दी। दूसरे मैच में यूनाइटेड पब्लिक स्कूल ने स्कॉलर मिशन स्कूल को 63 रन से हराया। तीसरे मैच में बिलाबौंग हाईस्कूल ने डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर अवधपुरी को तीन विकेट से मात दी।

आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) मैदान पर खेले गए पहले मैच में केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 75 रन बनाए। टीम से असित ने 29 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अरनव कुलकर्णी ने पांच विकेट, स्वास्तिक सचान ने दो को आउट किया। जवाब में डीपीएस कल्याणपुर ने 7.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 78 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

जीत में अस्मित दुबे ने नाबाद 55 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। प्लेयर ऑफ द मैच अरनव कुलकर्णी को चुना गया। दूसरे मैच में यूनाइटेड पब्लिक स्कूल ने 20 ओवर में चार विकेट पर 133 रन बनाए। टीम से अनिमेश ने 70 रन व अविरल ने 26 रन बनाए, तो गेंदबाजी में ईशान यादव ने दो को आउट किया। जवाब में स्कॉलर मिशन स्कूल की पूरी टीम 10.4 ओवर में 70 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम से विनय ने सर्वाधिक 16 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अनिमेश ने पाच व अविरल ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अनिमेश मेहरोत्रा को चुना गया। तीसरे मैच में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर अवधपुरी ने 16.5 ओवर में 94 रन बनाए। टीम से आयुष ने 27 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मो. जयान ने तीन, जैद अली, बसील अहमद, व समृद्ध ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में बिलाबौंग हाईस्कूल की टीम ने 11.3 ओवर में सात विकेट पर 98 रन बनाकर मैच जीता। जीत में मो. जयान ने 44 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अथर्व ने तीन विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच मो. जयान को चुना गया।