Kanpur। कल्याणपुर स्थित द चिंटल्स स्कूल में केएसएस बालक व बालिका तैराकी प्रतियोगिता हुई। इसमें 25 विद्यालयों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने
प्रतिभाग किया। शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब डीपीएस कल्याणपुर ने अपने नाम किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिटी कोऑडिनेटर बलविंदर सिंह, विद्यालय की चेयरपर्सन अनुराग विज, निदेशक आदित्य विज,निदेशिका डॉ.कविशा खुराजा विज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तैराकी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में ऐलनहाउस खलासी लाइन विजेता रहा और जबकि बालिका वर्ग में जेएमडी वर्ल्ड स्कूल ने अपने नाम की।
विद्यालय की प्रिंसिपल स्मिता धवन ने विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर उपप्रिंसिपल सौरभ सिंह, हेडमिस्ट्रेस शैली निगम, निधि पांडे समेत अन्य
शिक्षक मौजूद रहे।