Wednesday, February 5, 2025
HomeकानपुरKanpur : मस्वानपुर में सरकारी तालाब पर बन गए दर्जनों मकान, महापौर...

Kanpur : मस्वानपुर में सरकारी तालाब पर बन गए दर्जनों मकान, महापौर ने केडीए सचिव से जताया विरोध–

Kanpur । शुक्रवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने वार्ड 8 मस्वानपुर में समाधान शिविर लगाया..महापौर के पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने पहुंचकर नजदीक स्थित तालाब मे हुए अतिक्रमण की शिकायत की.. स्थानीय लोगों ने बताया कि फर्रा नटकी सरकारी तालाब पर कब्जा करके बड़ी संख्या में घरों का निर्माण कर लिया गया है…जिस पर महापौर अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ निरीक्षण के लिए पहुंच गईं।

यहां पर हुए अवैध निर्माण को देखकर महापौर हैरान रह गईं दरअसल यहां पर पूरे तालाब की जमीन को पाटकर दर्जनों आवासीय घर बन चुके थे।स्थानीय लोगों ने की कभी ये काफी बड़ा तालाब हुआ करता था।लेकिन आज पूरे तालाब पर भू माफियाओं ने प्लाटिंग करके बेच दिया..जिस पर महापौर ने मामले पर सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया।महापौर ने नगर निगम पहुंचते ही केडीए सचिव अभय पांडेय को कार्यालय बुलाआ और तालाब पर हुए कब्जे के बारे में बताया।

महापौर ने केडीए सचिव को मौके पर जाकर निरीक्षण करने और तालाब को कब्जा मुक्त करने को कहा.. महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत कुल 22 शिकायतें आईं जिसमें से मौके पर 7 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।समाधान शिविर मे अधिकतर शिकायतें जलभराव, गंदगी, अतिक्रमण और चट्टे से संबिधित थी..जिस पर महापौर ने सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए.. आपको बता दे सोमवार को वार्ड 9 मे महापौर आपके वार्ड शिविर का आयोजन किया जाएगा..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...