सांड के हमले में घायल सरोज देवी का निःशुल्क ऑपरेशन कराया
Kanpur । जहां सरकारी तंत्र अक्सर उदासीनता का प्रतीक माना जाता है, वहीं कानपुर के जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने एक मिसाल पेश की। सांड के हमले में गंभीर रूप से घायल बुज़ुर्ग महिला सरोज देवी का न केवल हालचाल जाना,बल्कि निजी अस्पताल में उनका निःशुल्क ऑपरेशन भी सुनिश्चित कराया।
71 वर्षीय सरोज देवी गोविंद नगर में सुबह की सैर पर निकली थीं, तभी एक बेकाबू सांड ने पीछे से हमला कर दिया। ज़मीन पर गिरने से उनके पैर की हड्डी टूट गई। हालत गंभीर थी और डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन की सलाह दी, जिसका खर्च 40,000 रुपये बताया गया। परिवार की माली हालत बेहद खराब थी।नाती विशाल रोज़ी-मजदूरी कर किसी तरह गुज़ारा करता है।
आर्थिक संकट से जूझते हुए जब कोई रास्ता न दिखा, तो विशाल ने जनता दर्शन में डीएम से मिलकर अपनी व्यथा साझा की। डीएम ने तत्परता से नारायणा हॉस्पिटल के डॉ उदित त्रिवेदी से संपर्क कर समन्वय किया और बुज़ुर्ग महिला के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था कराई।
ऑपरेशन सफल रहा और अब सरोज देवी तेजी से स्वस्थ हो रही हैं। परिजनों ने प्रशासन और अस्पताल दोनों के प्रति कृतज्ञता जताई। इस घटनाक्रम ने एक बार फिर दिखा दिया कि संवेदनशील प्रशासनिक पहलें ज़रूरतमंदों के जीवन में उम्मीद की रोशनी बन सकती हैं।